Site icon

स्वतंत्रता दिवस तोहफ़ा : मुख्यमंत्री ने दिया झारखण्ड के बेघरों को सौगात, 3 कमरों का आवास देगी सरकार

1337e8c90f0835c9b6e0f73c0a3708f763b887b4761fc121c131c1909064b0bc.0

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के बेघरों को सौगात दे दिया। उन्होंने रांची के मोरहाबादी मैदान में राजकीय समारोह का झंडोत्तोलन करने के बाद अपने संबोधन ने कहा कि हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए अबुआ आवास योजना के तहत अगले दो वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से अपने जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी। (जारी…)

इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों की उन्नति, खुशहाली और सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार ने कई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से सात लाख से अधिक किशोरियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सखी मंडल के रूप में ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया- दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।

गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का ऐलान किया

सीएम ने कहा कि हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को लाभांवित किया जा रहा है।

38 हजार पदों पर भर्ती के लिए निकाला विज्ञापन

सीएम हेमंत ने कहा कि पहले लोगों को योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने के लिए जिला और प्रखंड स्तर के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर सरकारी योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा गया है। उत्साहवर्द्धक को देखते हुए इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा। (जारी…)

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करते हुए विभिन्न कोटि के लगभग 38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है, जिसमें से 36 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है।

Exit mobile version