Site icon

सुमन प्रिपेरटॉरी स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम, देखें वीडियो

IMG 20240815 WA0042
Picsart 24 08 15 22 28 10 431

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एग्रिको में स्थित सुमन प्रिपेरटॉरी स्कूल में आज देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों एवं अभिवावकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया एवं सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी।

इस शुभावसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीतों पर बच्चों के नृत्य को काफी पसंद किया गया। छोटे छोटे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार में नज़र आये, जिसमें भगत सिंह, भीमराव अंबेडकर, रानी लक्ष्मी बाई इत्यादि के साथ साथ फौजी के रूप में भी बच्चे दिखे। कुछ बच्चों ने देशभक्ति काव्य पाठ भी किया। विद्यालय द्वारा बच्चों के बीच में मिठाइयों का वितरण कर आज़ादी के इस महापर्व को मनाया गया।

Exit mobile version