Site icon

स्वर्णरेखा सोसाइटी में हुई चोरी के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह सोसाइटी समिति से मिल घटनाओं का जायज़ा लिया और प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की माँग की

IMG 20240714 WA0004
IMG 20240714 WA0003

जमशेदपुर : स्वर्णरेखा सोसाइटी में चोरी की घटना की खबर सुनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह आज स्वर्णरेखा सोसाइटी समिति में अपने भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ जाकर वहां की जनता के साथ मिलकर समस्याओं को सुना।
ज्ञातव्य हो स्वर्ण रेखा सोसाइटी में 6 फ्लैट धारकों के बीच में चोरी हुआ है, प्रतिनिधि मंडल को वहां के समिति के अधिकारियों ने बताया कि समिति के लोग काफी डरे हुए हैं। अभय सिंह आज समिति के सेक्रेटरी श्री दिव्य कांत मिश्रा, अरविंद ठाकुर, श्री ठाकरे एवं गौतम महतो के घर में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर उनसे मिलकर सारी चीजों को समझा।

अभय सिंह ने साकची के थाना प्रभारी श्री संजय कुमार जी से दूरभाष में बात करके इन समस्याओं के बारे में जानकारी ली और चोरों के आतंक से साकची क्षेत्र कैसे बचे इस पर उन्होंने उनको संज्ञान में दिया।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध दर्ज कराया गया और थाना प्रभारी जी को कहा कि अविलंब लाखों की चोरी हुई इस पूरे घटनाओं का पर्दाफाश करें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी साकची क्षेत्र में आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी, दूसरी ओर समिति की कुछ समस्याओं को भी समझा।

सोसाइटी में यह समस्याएं हैं कि वहां सारे देखभाल जुस्को के द्वारा किया जाता है। अभय सिंह ने जुस्को के जीएम श्री आरके सिंह जी से दूरभाष में बात करके स्वर्ण रेखा सोसाइटी के पीछे के दीवाल जो काफी जर्जर है और कुछ स्थानों में टूट गया है उसकी मरम्मती के लिए उनको आग्रह किया।
उन्होंने भी आज अभय सिंह को आश्वस्त किया कि मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा और हम लोग अविलंब समिति के पीछे के सब दीवार को मजबूत और ऊंचा करेंगे। यह आश्वासन श्री सिंह को मिला और उन्होंने सोसाइटी के लोगों से भी कहा कि आप लोग भी सजग रहे और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों के बीच में कौन है उसकी गुप्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी को भी दे और साथ में थाना प्रभारी को भी दे तथा पुलिस प्रशासन को भी दे।

अभय सिंह ने उपस्थित लोगों को कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से चोरों का आतंक है। अभी जमशेदपुर में चोरी, लूटखसोट आतंक का पर्याय बन गया। कब किसके घर चोरी हो जाए डकैती हो जाए दीवार उद्भेदन कर दें किसी को पता नहीं है। ऐसे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी सजग है और हर आंदोलन में बाध्य होंगे।

Exit mobile version