Site icon

जमशेदपुर में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों संग की बैठक

जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में आगामी 14 मार्च से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि इस साल माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 26 हजार 2 सौ 37 बच्चे परीक्षा देंगे. जबकि इंटरमीडिएट के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 24 हजार 7 सौ 02 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होगी, जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी. इसके लिए दोनों कुल 101 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.

Exit mobile version