Site icon

धनबाद : कतरास में तेज आवाज के साथ बना गहरा गोफ, 5 घर क्षतिग्रस्त, 3 ज़ख्मी

n528218564169208116580260999231bf96bbbd27edd7930669f9e5383133f1ecfabb4c836d2b48450bb05c

धनबाद : कतरास के जोगता 11 नंबर बस्ती में सोमवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया। करीब दो सौ मीटर की परिधि में बीस फीट गोफ बना, जिसमें बजरंगबली मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग समा गए।

तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है

स्थानीय लोगों ने दिलेरी व साहस का परिचय देते हुए रस्सी के सहारे तीनों को बाहर निकाला, जिसमें पिता श्याम भुइयां, पुत्र अरूण कुमार और तरुण शामिल हैं। लोग जान पर खेलकर उन्हें बचाने में कामयाब रहे। (जारी…)

जख्मियों को आनन-फानन में लोग निचितपुर नर्सिग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। जहां तीनों स्थिति गंभीर बनी हुई है।‌

देर रात जोरदार आवाज के साथ बना गोफ

इस दौरान पांच घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जमीन में दरारें पड़ गई हैं, जिनमें से धुंआ निकल रहा है। गोफ बनने के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है।‌ सोमवार देर रात को बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुए थे। (जारी…)

इसी बीच करीब 2:15 बजे जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर अनहोनी की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल गए। श्याम भुइयां तथा उसके स्वजन‌ के चिल्लाने की आवाज लोगों को सुनाई दी। लोग गोफ के पास पहुंचे।

कई लोगों के घर हुए बर्बाद

रस्सी गोफ के अंदर फेंककर पहले श्याम भुइयां, फिर उनके 11 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार तथा नौ वर्षीय पुत्र तरूण कुमार को निकाला गया। घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। (जारी…)

इस घटना में कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां , घनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां आदि का भी निजी आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जमीन में दरारें पड़ी हैं। घटना के बाद से यहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version