Site icon

जुबिली पार्क के सामने से हटाए गए अवैध रूपी दुकानें

Screenshot 2023 0910 174454
IMG 20230708 WA00571

जमशेदपुर : जेएनएसी एवं टाटा स्टील यूआइएसएल की संयुक्त टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए जुबिली पार्क गेट नंबर 1 के सामने अवैध रूप से लगी फुटपाथी दुकानों को वहां से हटा दिया। जेएनएसी एवं टाटा स्टील यूआइएसएल की संयुक्त टीम रविवार सुबह वहां पहुंची एवं जुबिली पार्क चौक से ग्रैजुएट कॉलेज की ओर जानेवाली सड़क पर लगी फुटपाथी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। टीम ने ऐसी आधा दर्जन दुकानों को वहां से हटाया। (जारी…)

उधर प्रभावित दुकानदारों का कहना था कि उन्हें इस संबंध में पहले से नोटिस नहीं दिया गया था। वहीं टाटा स्टील यूआइएसएल का मानना है कि बगल में महिला कॉलेज है। ऐसे में चौक की फुटपाथी दुकानों के आसपास अड्डाबाजी हो रही थी। वहां जमावड़ा लगने के कारण लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। इसका ध्यान रखते हुए अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाया गया है ताकि लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Exit mobile version