Site icon

टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के समीप दुकानों से मिला भारी मात्रा में नशीला पदार्थ

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उड़नदस्ता दल ने मंगलवार को व्यापक पैमाने पर नशीले पदार्थ के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिस पदार्थ के कारण कैंसर जैसी घाटत बीमारियों होती है.

वह पदार्थ टीएमएच से सटे टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के समीप स्थित दुकानों से बरामद हुआ. दुकानों से बरामद नशीले पदार्थों को जेनएसी ने जब्त कर लिया. साथ ही उन दुकानदारों से 16300 रुपया जुर्माना वसूला. जिन क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. उनमें लोयला स्कूल कदमा, डीबीएमएस स्कूल के आसपास, बिष्टुपुर टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के पास, बिष्टुपुर, साकची, कदमा थाना क्षेत्र शामिल है.जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि झारखंड सरकार ने गुटका समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा रखी है. साथ ही कोटपा एक्ट के तहत अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के दायरे में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट की बिक्री नहीं की जानी है. लेकिन अधिकांश सरकारी एवं निजी स्कूलों के पास लोगों ने टॉफी, चिप्स, चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने के लिए दुकानें खोल रखी हैं और इन दुकानदारों ने इस सामान के साथ ही बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा भी रखना शुरू कर दिया है. सभी लोगों को कठोर कार्रवाई की चेतानी दी गई. छापेमारी में परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी चंद्रदीप कुमार एवं संतोषिणी मुर्मू के अलावे दो उड़नदस्ता दल क्षेत्रीय कर कर्मी प्रकाश भगत, गणेश राम एवं होमगार्ड के जवान शमिल थे.

Exit mobile version