जमशेदपुर : आज विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य पर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिन्दू पीठ द्वारा कैद पक्षियों की खरीद बिक्री के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। हिन्दू पीठ ने अपने ज्ञापन में कहा कि झारखंड प्रदेश की गरिमा यहाँ के वन और उसमें रहने वाले जीव जंतु से है और यहाँ के नागरिक एवं सरकार वन और उसमें रहने वाले जीव जंतु की रक्षा के लिए सजग हैं, परन्तु पूर्वी सिंहभूम जिले के कई जगहों पर खुलेआम कैद पक्षियों की खरीद बिक्री हो रही है। साकची मिनी बस स्टैंड के समीप के दुकानों को उदाहरण स्वरूप अंकित करते हुए बताया।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने राज्यों को पत्र लिखकर पशु पक्षियों को कैद करने वाले व अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत दिया गया था। हिन्दू पीठ एवं उनसे जुड़े स्वयंसेवक सब ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने की माँग की है।