Site icon

मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से निकलेगा हिन्दू नववर्ष यात्रा, आकर्षण का केंद्र होगा भगवान राम की 21 फ़ीट प्रतिमा

Screenshot 2024 0407 232858

जमशेदपुर :आज दिन रविवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष यात्रा को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक उपेंद्र सिंह मस्तान, धर्मेंद्र सोनकर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रविप्रकाश सिंह, पप्पू सिंह, गौ रक्षा से अवतार सिंह परमार, हिन्दू जनजागरण मंच से सुमित कुमार, अक्षय कोड़ा, गोल्डन पांडेय, केसरिया सेना के चंदन चतुर्वेदी, मृत्युंजय जी, धीरज जी सहित अन्य उपस्थित थे।

सभी ने सामूहिक रूप से बताया कि कल 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को हिन्दू उत्सव समिति, हिन्दू जनजागरण मंच ओर केशरिया सेना के संयुक्त तत्वाधान में मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से वीर बजरंगबली का आशीर्वाद लेते हुए मानगो चौक से लाखो रामभक्तों के साथ भव्य यात्रा निकाला जाएगा जो महाराणा प्रताप चौक ओर पुराना कोर्ट होते हुए साकची सुभाष मैदान (आमबगान) में पहुंचकर, 21 पंडितों द्वारा भारत माता की भव्य आरती होगी जिसके सहभागी लाखो रामभक्त हिन्दू बनेंगे।

श्रीराम की 21 फिट ऊंची प्रतिमा एवं झांकी होगी मुख्य आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष यात्रा में मानगो चौक पर मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम भगवान की 21 फिट ऊंची प्रतिमा व राम दरबार, शिव परिवार की झाकियां साथ ही रामगढ़ का प्रसिद्ध डंका रहेगा जो उपस्थित रामभक्तों का मन मोह लेगा, साथ ही आधुनिक भव्य डी. जे. रहेगा जिसके धुन पर हजारों रामभक्त थिरकेंगे।

हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधान में करेंगी यात्रा की अगुवाई: रवि सिंह

प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हिन्दू नववर्ष यात्रा में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहने वाली है लाखो के भीड़ में हजारों की संख्या में पूरे शहर से महिलाएं यात्रा में शामिल होंगी और पारंपरिक परिधान के साथ महारानी लक्ष्मी बाई व दुर्गावाती के समान अपने धर्म की रक्षा करने का संदेश देंगी, सभी महिलाओं की अगुवाई सुनीता शर्मा करेंगी जो हिन्दू उत्सव समिति के महिला प्रमुख भी है।

यात्रा को सफल बनाने व प्रसासन के सहयोग हेतु हिन्दू उत्सव समिति ने दी है 200 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी

उपरोक्त भव्य यात्रा को सफल बनाने के लिए हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह में बताया कि विधि व्यवस्था व यातायात नियमों को पालन कराने के लिए हिन्दू उत्सव समिती ने लगभग 200 प्रमुख कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी है जो यात्रा के निमित्त सारे रास्ते मे यातायात नियमो का पालन कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे।
साथ ही हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक श्री धर्मेंद्र सोनकर ने हिन्दू समाज से आह्वान किया कि शहर के समस्त हिन्दू परिवारों से आग्रह है कि हिन्दू एकता को बढ़ाने के लिए सभी हिन्दू अपने अपने घरों से किसी न किसी की सहभागिता इस यात्रा में सुनिश्चित करें।

Exit mobile version