Site icon

हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी झारखण्डी जनता के सपनों से खिलवाड करने का नतीजा : आजसू

n57949279617068040325957c3f4e0afb36e0eb545419ae1677e944e98ce40d41765c5980571fbecea8b94b

आजसू पार्टी के केन्द्रीय नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को जायज बताते हुए इस पर सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा हाय तौबा मचाने को गलत बताया है. आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि एक कहावत है जैसी करनी वैसी भरनी और यह सीएम की यह गिरफ्तारी झारखण्डी जनता के सपनो से खिलवाड करनेवाले और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने की परिणाम है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जल जंगल जमीन पर से जनता का अधिकार लूटा व महिलाओं के सशक्तिकरण के मान सम्मान से खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि हद तो अब और हो गई जब राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर उंगली उठाया जा रहा है. झारखंड के सिर पर लगे कलंक को मिटाने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन जरूरी है. मौके पर केंद्रीय सचिव विकेश शुक्ला व तुलसी शुक्ला मौजूद थे.

Exit mobile version