Site icon

मानगो : जाम की वजह से हार्ट अटैक मरीज की गई जान, परिजन लगाते रहे गुहार

n57613512617058257624171bb1c835c16901b3585b978c3e66f1ccf855334b62c9dd2280ecfa8987c4c5b4

जमशेदपुर : मानगो पुल के जाम में फंसकर शनिवार को मानगो के जवाहरनगर मध्य विद्यालय के पीछे रहने वाली रिटायर शिक्षिका रफत शकीला (73) की गाड़ी में ही मौत हो गई। वह टीएमएच में इलाज कराने जा रही थीं। परिजनों का कहना है कि पुल पर जाम नहीं रहता तो जान बच सकती थी। 15 मिनट तक जाम में फंसी रही और तबीयत बिगड़ गई। (जारी…)

परिजन जाम हटाने के लिए पुलिसवालों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई उपाय नहीं निकला, क्योंकि आगे-पीछे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार थी। 15 मिनट के बाद जब जाम खुला तो आनन-फानन में परिजन उन्हें टीएमएच ले गए,जहां मृत घोषित कर दिया। (जारी…)

रफत शकीला टाटा स्कूल गोलमुरी में कार्यरत थीं और रिटायरमेंट के बाद अपनी एक बेटी शाइस्ता रफत और तीन बेटों तारिक सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी के साथ बगानशाही में रह रही थी। पति अब्दुल वाहिद सिद्दिकी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनके जनाजे की नमाज उनके बेटों के सऊदी से आने के बाद सोमवार को होगी। महिला के रिश्तेदार सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने बताया कि रफत दिल की मरीज थीं,अचानक तबीयत बिगड़ गई।

Exit mobile version