Site icon

धतकीडीह : खुदरा मछली बाज़ार का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, हाइजीनिक कंडीशन में मिलेगी ताज़ी मछलियाँ

Screenshot 2023 0910 213859

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की योजना ब्लू रिवोल्यूशन के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला मस्त्य विभाग की ओर से धातकीडीह में खुदरा मछली विक्रेताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाजार का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया। वैसे केंद्र प्रायोजित इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से स्थानीय सांसद को भी आमंत्रण दिया गया था, मगर वे मौजूद नहीं रहे। इस बाजार के निर्माण में करीब 2 करोड़ रुपए लागत लगी है। मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध है। (जारी…)

सभी वर्गो के सामाजिक, आर्थिक दिशा में प्रगति को लेकर कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निष्ठा से कार्य करते हुए खुदरा मछली बाजार को क्रियान्वित अवस्था में लाने के जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि यह बाजार लोगों को हाइजीनिक कंडीशन में ताजा मछली उपलब्ध कराएगा। साथ ही खुदरा मछली बाजार के स्थल को स्वच्छ रखना सभी दुकानदारों की जिम्मेदारी है। (जारी…)

इस दौरान मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, स्वप्न कुमार, प्रधान चंद महतो, नमिता मोहंती, यदुनाथ सोरेन व रविलाल भुइयां समेत सभी मत्स्य मित्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती अलका पन्ना उपस्थित थे।

Exit mobile version