Site icon

बजरंग चौक बारीडीह बस्ती में हुआ “शौर्य जागरण रथ यात्रा” का भव्य स्वागत

IMG 20231003 WA0020
IMG 20231001 WA0000

जमशेदपुर : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भारत की सनातनी आस्था के प्रतिरूप भगवान श्रीराम जी के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चला है। जिसका विधिवत लोकार्पण जनवरी 2024 में होने की पूर्ण संभावना है। इसी पुनीत संयोग के अवसर को यादगार बनाने के लिए बजरंग दल, जमशेदपुर महानगर की इकाई द्वारा “शौर्य यात्रा” का आयोजन किया गया है और उस “यात्रा रथ” को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराकर अयोध्या ले जाना सुनिश्चित किया गया है। (जारी…)

इस आयोजन में आज जमशेदपुर बारीडीह बस्ती के बजरंग चौक पर स्थित श्री हनुमान जी और श्री शिवजी के मंदिर परिसर में उस “दिव्य रथ” का अभिनंदन किया गया। लगातार हो रही बारिश के बीच भी स्थानीय सनातनी धर्मावलंबियों ने आरती दिखाकर, पुष्प वर्षा कर शौर्य यात्रा के रथ का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया।

Exit mobile version