Site icon

बिल्डिंग कोड के उलंघन मामले में सरकारी पदाधिकारी भी दोषी है उनपर कब होगी कारवाई : आजसू

a69e566ec8b32f4e9e91fbc31a002745ddc9900e3dd9e6919154bddf73a69661.0

जमशेदपुर : आजसू पार्टी जिला समिति ने जमशेदपुर अक्षेस को ज्ञापन दिया, जिसमें आजसू ने निम्नलिखित मांग रखी और सुधार करने की बात कही। आजसू ने अपने ज्ञापन में मुख्यतः इन बातों को उठाया है कि किसके सह पर बनी ये इमारतें, कैसे पार्किंग में बाजार खुल गई और गोदाम बन गया इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। शहर के प्रतिष्ठित पी एम मॉल के पार्किंग में भी दुकानें चल रही हैं और उसके नक्शा विचलन में कई तरह की त्रुटियां दिखाई पड़ रही हैं। जांच होने पर और कई मामले उजागर होंगे, इसलिए पी एम मॉल के प्रबंधन पर जल्द से जल्द जाँच कर कार्रवाई की जाए।

जमशेदपुर में फ्लैट हेतु G+2 का नक्शा पास होता है फिर किसकी मिलीभगत से 5 तल्ला बिल्डिंग बन कर तैयार हो जाते हैं? इस मामले में संलिप्त पदाधिकारी पर भी कार्रवाई किया जाए। शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है और लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने कार्य में लग जाते हैं और सड़क पर एक लम्बा जाम लगा रहता है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। शहर के कई फ्लैट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, अगर है तो कोई बाहरी व्यक्ति मिलने आता है तो सड़क पर ही गाड़ी पार्क करना पड़ता है, ऐसे सभी फ्लैट के निर्माताओं पर कार्रवाई की जाए।

जमशेदपुर अक्षेस एक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, जिसमें क्रमशः सभी अधिकारी शामिल है। जिस पदाधिकारी के कार्यकाल में नक्शा विचलन किया गया है या बिल्डिंग कोड का उलंघन हुआ है उस पदाधिकारियों पर भी कारवाई करना सुनिश्चित करें। एक हफ्ते में अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो आजसू चरण बद्ध आंदोलन करेगी।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, मनोज सिंह यादव, संतोष सिंह, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, मनोज मुखी, राहुल प्रसाद, समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version