Site icon

60/40 नियोजन नीति के विरोध में बंद रहा गोड्डा, 250 से ज्‍यादा लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड सरकार की नियोजन नीति 60:40 के विरोध में गोड्डा के छात्रों ने सुबह सात बजे से ही कारगिल चौक से गोड्डा कॉलेज चौक तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। छात्र समन्वय समिति के बैनर तले छात्रों ने आंदोलन किया। नियोजन नीति के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाए गए। आंदोलनकारी छात्रों का कहना था कि जब झारखंड के छात्र बेरोजगार हैं, ऐसे में बाहरी छात्रों को 40 फीसद आरक्षण देना अनुचित है।

पुलिस लाइन लाए गए गिरफ्तार किए गए बंद समर्थक

दोपहर बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 250 की संख्या में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। सभी आंदोलनकारी छात्रों को सिकटिय स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। पुलिस की तीन बसों से सभी छात्रों को आंदोलनस्थल से गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
इसके बाद करीब साढ़े सात घंटे के बाद आवागमन शुरू हो पाया। दाेपहर तीन बजे तक जगह जगह रोड जाम रहा। बंद का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता रंजीत कुमार, आर्यन चंद्रवंशी आदि ने बताया कि पहले स्थानीय प्रतियोगी छात्रों का नियोजन होना चाहिए। सरकार को हर हाल में 90 प्रतिशत स्थानीय को नियोजन देना होगा। इस दौरान सरकंडा चौक और कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में अल सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में छात्र जुटे। सड़क जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।

जगह-जगह तैनात थे पुलिसकर्मी

नगर थाना व मुफस्सिल थाना की ओर से दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की हिंसक कार्रवाई होने पर स्थिति को संभाला जा सके।
हालांकि, छात्र संघ की ओर से पहले ही घोषणा कर दी थी कि किसी भी सरकारी निकाय को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा। साथ ही आम जनता को भी किसी प्रकार क़ा नुकसान नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। न ही किसी प्रकार की तोड़फोड़ की जाएगी।
दोपहर तक मुख्य बाजार की लगभग दुकानें बंद रही। दुकानदारों ने भी समर्थन में अपनी-अपनी दुकानों को नहीं खोला था। आवश्यक सेवाएं जारी रही।

नगर थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कारगिल चौक पर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर बंद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई। छात्रों के लिए खाना-पीना की व्यवस्था की गई थी। देर शाम सभी छात्रों को रिहा कर दिया गया।

छात्र नेता आर्यन चंद्रवंशी ने कहा कि संताल परगना के सभी जिलों में चार बजे तक बंदी रही। यहां प्रशासन ने बंद समर्थकों को दोपहर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने दावा कि 250 छात्रों ने गिरफ्तारी दी। मौके पर महेंद्र मुर्मू, रंजीत कुमार, लेवेंद्र मुर्मू ,राहुल यादव, गौतम कुमार, लखन रमानी, विक्रम कुमार, गुड्डू चंद्रवंशी, गौतम पंडित, विकास मुर्मू सहित सैकड़ों छात्र आंदोलन में शामिल रहे।

बंद समर्थकों की ओर से शहर में कहीं भी किसी अप्रिय घटना काे अंजाम नहीं दिया गया। सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर उन्हें पीआर बॉन्‍ड पर छोड़ा गया। बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रहा। – जेसी विनीता केरकेट्टा, एसडीओ, गोड्डा।

Exit mobile version