Site icon

घाघीडीह जेल समेत 3 कारावास के मरम्मति एवं निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत

124d4a4ea503e3ae38109ebf5d1457d0252d027ee42db5ea5c1f1575670f617d.0

रांची समेत तीन जिलों के जेल की मरम्मति व निर्माण कार्य होगा. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 2.82 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है. जिन जिलों के जेल में मरम्मति व निर्माण कार्य होगा, उसमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, घाघीडीह जेल जमशेदपुर और सरायकेला जेल शामिल हैं.

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में सीढ़ी का निर्माण, किचन की मरम्मत, ऊपर डिवीजन वार्ड, बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा. वहीं घाघीडीह जेल जमशेदपुर में बाउंड्री वॉल, हाई मास्ट लाइट और सरायकेला जेल में वार्ड नंबर एक और पांच की मरम्मति, कारा गुमटी की मरम्मति और सेल की मरम्मति की जायेगी.

Exit mobile version