Site icon

टाटा स्टील : हटाये गए मजदूरों का जल्द होगा फुल एंड फाइनल सेटलमेंट

n5475256041697378540027cded67591ac916fd7058b4731efbe388a2fb2884d23b5076bb342e1a8ca8a8d8

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा लगभग 25-30 कर्मचारियों की छटनी कर दी गई थी. साथ ही उन्हें फुल एंड फाइनल सेटलमेंट (नोटिस पे, छटनी मुआवजा) का भी भुगतान नहीं किया गया था. इस मामले को लेकर जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने उप श्रमायुक्त और उप मुख्य कारखाना निरीक्षक (कोल्हान) को एक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. (जारी…)

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उप मुख्य कारखाना निरीक्षक ने संवेदक को हटाये गए मजदूरों का फुल एंड फाइनल सेटलमेंट दिए जाने का आदेश जारी किया है. इस सम्बन्ध में 11 अक्टूबर को एक पत्र जारी करते हुए मेसर्स अजय एसोसिएट को सात दिनों के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने बताया था कि मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा टाटा स्टील के सीएलएम पोर्टल द्वारा आधारित फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती की है. कंपनी नोटिस पेमेंट, छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं कर रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए इन सभी मजदूरों को उचित फुल एंड फाइनल सेटलमेंट का भुगतान कराने की मांग की गई थी.

Exit mobile version