Site icon

लक्ष्मीनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छत पर शेड निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

IMG 20240313 WA0005
IMG 20240313 WA0004

जमशेदपुर : आज टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के ऊपर छत पर शेड का निर्माण और पार्किंग शेड एवं पाथ का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधायक सरयू राय के द्वारा किया गया। देखा जाता था की विद्यालय के बाहर पार्किंग शेड की व्यवस्था नहीं थी और लोग आकर वहां कूड़ा कचरा फेंकते थे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह ने बताया की विद्यालय के बगल में मैदान है और बच्चे खुलकर खेल नहीं पाते हैं क्योंकि स्थानीय निवासी विद्यालय के बाहर में अपनी बड़ी गाड़ियां पार्किंग कर‌ देते हैं इसलिए बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिल पाती है।

जहां तक की छत पर शेड निर्माण तथा पार्किंग शेड निर्माण का आज भूमि पूजन हुआ। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पूरे स्कूल की ओर से विधायक जी को धन्यवाद दिया है। मौके पर उपस्थित विनोद राय, नवीन कुमार, राजू, अनिल, समारू, करनदीप सिंह, सुमन, मुन्ना देवी, पाठक, पांडे और अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version