जमशेदपुर के जुगसलाई में पिछले वर्षों की भांति इस बार भी 50 फीट का महावीरी झंडा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पिछले करीब 35 वर्षों से यह झंडा जुगसलाई के बाटा चौक पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापित किया जा रहा है.
इस बार भी रामनवमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को स्थानीय निवासी सुशील खीरवाल समेत चौक बाजार के व्यवसायियों के द्वारा पूजा अर्चना कर विशालकाय महावीरी झंडा स्थापित किया गया. यहां आशुतोष पंडित के सानिध्य में झंडा का पूजन किया गया. साथ ही विमल पंडित और कमल शर्मा भी उपस्थित थे. यहां कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों के लिए भी झंडा पूजन कराया. बता दें कि हर वर्ष झंडे के आकार में वृद्धि की जाती है. साथ ही पूजा-पाठ व विधि-विधान के साथ यहां झंडा स्थापित किया जाता है, वही पूजा के दौरान विभिन्न अखाड़ों से आवेदन का पार्टियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है. पूजन संपन्न होने एवं झंडा स्थापित करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस आयोजन में सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, सम्पत साह, रमाकांत साह, नवीन गुप्ता ( लिटटू ) , विश्वकर्मा शर्मा, पंकज गुप्ता, लोचन मंगोतिया , उमेश खीरवाल, अनीश खीरवाल, नरेश खीरवाल, संजय खीरवाल, श्रवण चौधरी, मनीष चौधरी, आशीष अग्रवाल, ट्विकंल गुप्ता, बबलू सरदार, लक्की सरदार, पवन सरदार, डाबर वाले शर्मा जी, हन्नी सिंह, आशीष गुप्ता, शंकर साह, सरला साह, राजू सोनकर, अरविन्द गुप्ता, अशोक सोनकर, सिद्धनाथ गुप्ता, लिप्पू शर्मा, धीरज साह, बुलबुल खीरवाल, राज कुमार खीरवाल, अनिल टेम्पो, प्रदीप पाल, सोम प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा , गोपी डीजे वाले, उमंग खीरवाल, विनायक खीरवाल, रौनक खीरवाल, लोकेश जैन, मयंक खीरवाल समेत अन्य श्रद्धालुओं का सराहनीय सहयोग रहा.