Site icon

सोनारी थाना सहित सोनारी के टीओपी में ध्वजारोहण किया गया, सोनारी थाना शांति समिति ने थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद को किया सम्मानित

IMG 20240815 WA0035
IMG 20240815 WA0032

जमशेदपुर : 15 अगस्त 2024 गौरवमय भारतवर्ष का 78वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष पर सोनारी थाना प्रांगण में सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, साथ ही हमें स्वतंत्रता दिलाने मे जितने भी माँ भारती के सपूतों ने अपना बलिदान दिया उन सभी को याद करके भारतवर्ष को पुनः विश्व गुरु और समृद्ध भारत बनाने का प्रण लिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सोनारी थाना परिसर के सभी पदाधिकारी,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों के साथ मौजूद रहे। जैसे की हम सभी जानते हैं 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले जमशेदपुर सोनारी में मालु ब्रदर्स ज्वेलरी दुकान में अपराधिक घटना डकैती हुई थी सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के दृढ़ संकल्प, सुनियोजित योजना और कुशल नेतृत्व के तहत महज 72 घंटे के अंदर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिये। हम सभी सोनारी निवासी गर्वित हैं की हमारे थाना क्षेत्र में इतने कार्य कुशल और निष्ठावान थाना प्रभारी हम सभी को प्राप्त हुआ है।

आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष पर सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद को फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनारी थाना क्षेत्र के काफी लोग और बच्चे थाना परिसर में उपस्थित हुए। ध्वज फहराने के पश्चात आए हुए बच्चों और आए हुए लोगों में मिठाइयां बांटी गई। उसके उपरांत हम सभी ने थाना के पदाधिकारी के साथ सम्मिलित होकर सोनारी थाना क्षेत्र के तीनों टी ओ पी कबीर मंदिर के बगल मे, निर्मल नगर और तिलो भट्टा मे भी स्वतंत्रता दिवस का ध्वज फहराएं तत्पश्चात सोनारी एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रांगण में भी स्वतंत्रता दिवस के ध्वज फहराने में सम्मिलित हुए। सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने हर जगह बच्चों के बीच लड्डू और मिठाई का वितरण किया।

Exit mobile version