Site icon

मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिए कोर्ट परिसर में नवीन पर हुआ था फायरिंग

जमशेदपुर : सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 में और गोलमुरी थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने कुल छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा रविवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. सिटी एसपी ने कहा कि घटना मनप्रीत हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिये गोली चलायी गयी थी।

गिरफ्तार बदमाशों में उलीडीह डिमना रोड शिवाजी सिंह कॉम्पलेक्स का विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी, गोविंदपुर के जोजोबेड़ा पुनम अपार्टमेंट का अमन कुमार सिंह उर्फ टकला, गोलमुरी नामदा बस्ती रोड नंबर एक का राज पासवान उर्फ कल्लू, टेल्को के खड़ंगाझार हनुमान मंदिर के पास का मनीष कुमार रहेलू, छोटा गोविंदपुर का विक्की तिवारी उर्फ प्रकाश तिवारी और गोलमुरी साबरमती रोड का गोल्डी सिंह उर्फ गोल्डी बच्चा शामिल है।

Exit mobile version