Site icon

बिष्टुपुर : चलती स्कूटी में लगी आग, मचा अफरा तफरी

f0e37ebb6ad28956ec15fd2767f19bb1f934b4b477bea293f255bef7f4e4fc90.0

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई ब्रिज के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई उधर जैसे ही स्कूटी चालक को पता चला की गाड़ी से कुछ जला हुआ दुर्गंध आ रहा है।जैसे ही युवक ने स्कूटी रोका और गाड़ी से जैसे उतरा की अचानक गाड़ी ब्लास्ट हुआ देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। उधर स्कूटी के ब्लास्ट होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि इसकी सूचना फायर को दी गई मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि युवक कदमा का रहने वाला है।

Exit mobile version