Site icon

नाबालिग बेटी का बलात्कार करता रहा पिता, फिर भाई ने जो किया वो कर देगा हैरान

n5369663421694499134639f1f6544a3f36ff65caee047adc54116387fdda37c92eb079d38ec04c1b53faa4

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना का जिक्र मां से भी किया पर वो हर बार मुंह बंद करवा देती थी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। कहा जा रहा है कि अपराधी पिता 4 वर्षों से बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था।

पीड़ित बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि बहन की स्थिति खराब देख भाई को कुछ संदेह हुआ तो उसने बहन से पूछाताछ की। पीड़िता ने आपबीती भाई को बताई। तत्पश्चात, भाई अपनी बहन को लेकर स्थानीय थाने पहुंचा तथा अपराधी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस एक्शन में आई तथा अपराधी पिता दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता की मां को गिरफ्त में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि धाना 376 और पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद अपराधी को जेल दिया। पीड़िता की पुलिस द्वारा काउंसलिंग भी कराई जा रही है।

,
Exit mobile version