
जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में 30 सितंबर को विचाराधीन कैदी विश्वनाथ सोरेन की मौत के मामले में शनिवार को परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे. परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए एसएसपी से उचित जांच की मांग की है. परिजनों ने बताया कि 30 सितंबर को जेल प्रशासन ने फोन पर बताया कि विश्वनाथ की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि जेल में जब विश्वनाथ से मिलने जाते थे तो वह रुपयों की मांग करता था और कहता था कि जेल के अंदर रुपयों की जरूरत पड़ती है. (जारी…)
एमजीएम थाना क्षेत्र के डालापानी में रहने वाले विश्वनाथ पर साल 2019 में अपनी चाची की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा था. वह साल 2019 से ही जेल में बंद था. 30 सितंबर को जेल के पहले तल्ले की रेलिंग से गिरकर वह घायल हो गया था. जेल प्रसासन द्वारा उसे इलाज के लिए एमजीएम लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.