Site icon

पाँच वर्षीय स्नेहा के आँख में चोट के कारण एक एक आँख निकालना होगा, भाजपा नेता विकास सिंह ने की सहयोग की अपील

Screenshot 20240512 115818

जमशेदपुर : मानगो की 5 वर्षीय स्नेहा जिसके पिता राहुल इटली बेचकर दिनचर्या चलाते हैं आठ महीना पूर्व स्नेहा के आंख में गंभीर चोट लग गई थीं । पूरे आठ महीने तक राज्य के सभी अस्पतालों में पिता ने स्नेहा के आंख का चेकअप करवाया । डाक्टरों का कहना है की आंख में गंभीर चोट लग गई है बच्ची का एक आंख पूरा आंख निकालना पड़ेगा और जल्द अगर एक आंख नहीं निकाला जायेगा तो दिमाग का नश सुख जाएगा और लड़की पुरी तरह अंधी हो जाएगी। दर्द से छटपटाती 5 वर्षीय स्नेहा को पेन किलर दे कर परिजन आठ महीने से दर्द को कम करने का काम कर रहे हैं।

डॉक्टर का कहना है कि पेन किलर अधिक खाने से बच्ची का किडनी खराब हो जाएगी। बच्ची छोटी है इसलिए आंख निकालने का कार्य किसी बड़े अस्पताल में ही संभव है। आठ महीने से लगातार जांच और इलाज करवाने में इटली विक्रेता राहुल का घर के समान सहित सब कुछ बोटी बोटी बिक चुका है।
आईए हम सब मिलकर स्नेहा की जिंदगी को बचाएं।
विकास सिंह ने सहयोग प्रदान करने हेतु अपना मोबाइल नम्बर भी साझा किया 9334141644।

Exit mobile version