
जमशेदपुर : रविवार की संध्या में दुर्गा पूजा को लेकर डीएस दुर्गा पूजा मैदान में डीएस दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई। जिसमें कुछ ही दिनों में आने वाली मां भगवती की पूजा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ, जहाँ अध्यक्ष के साथ साथ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से आकार देने और इस पूजा को सफल बनाने का प्रण लिया।