Site icon

नशे में धुत चालक ने डिवाइडर पर चढ़ाया एम्बुलेंस

n5714005761704395050755f25fbebe520c61388c9258bcf2ce853ce7b5544c96d393ac27f5558db40baec3

राँची : झारखंड स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस ने डिवाइडर में टक्कर मार दी. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास हु. जहां गुरुवार रात नशे में धुत झारखंड स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस के चालक ने डिवाइडर में टक्कर मार दी. (जारी…)

एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ गई. एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया गया. साथ ही मरीज को पास के अस्पताल भिजवाया.

Exit mobile version