Site icon

डॉ अजय ने पत्रकार दुर्गेश पर हमले की निंदा, कहा – घटना दुखद, गिरफ्तार हों आरोपी

5846a7f76ea386d20d83e81bd8ccd76866fc10f7092eb00f2396b9fda2a564c7.0

जमशेदपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने पत्रकार दुर्गेश पर हुए हमले की निंदा की है.AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के ट्वीट पर कोट करते हुए डॉ अजय ने जमशेदपुर पुलिस को संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डॉ अजय ने इस मामले में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी टैग किया है और घटना को अस्वीकार्य व‌ दुखद बताया है.उन्होने कहा कि जमशेदपुर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां हमारे पत्रकारों पर हमला किया जा रहा है यह वास्तव में दुखद है.

इधर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया ने आज घटना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोशल भारत के पत्रकार दुर्गेश दयाल को कुछ लोग गिराकर और घेरकर मार रहे हैं.श्री भाटिया ने ट्विटर पर लिखा है कि बीच सड़क पर आतंक मचाने वाले इन आरोपियों को कौन बचा रहा है? क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी?

श्री भाटिया ने डॉ अजय और बाबूलाल मरांडी से कहा कि देखिए जमशेदपुर का हाल एक पत्रकार को सड़क पर लेटाकर पिटाई कर अधमरा कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है क्यों?

Exit mobile version