Site icon

डॉ अजय और शिव शंकर दोनों जनता को बरग़ला और झूठ बोल रहे है – सौरभ विष्णु

IMG 20241110 WA0006

जमशेदपुर : सौरभ विष्णु निर्दलीय प्रत्याशी पूर्वी सिंहभूम ने निर्मल नगर होम पाइप मे एक जन सभा को सम्बोधित किया। निर्मल नगर मे कई लोग कांग्रेस और दूसरे दलो को छोड़कर सौरभ विष्णु पर भरोसा करके उनका हाथ थाम लिया। निर्मल नगर के लोगो ने कहा की कांग्रेस और भाजपा दोनो ने आम जनता को ठगने और बरग़लाने का कार्ये किया है।

डॉ अजय और शिव शंकर सिंह दोनो मेरे उठाये हुए जनता के मुद्दा को चुराने मे लगे हुए है, उन दोनो का कोई अपना सोच और समझ बचा है ही नही।
डॉ अजय सिर्फ झूठ की राजनीति कर रहे है , जब वो खुद टाटा स्टील के कई पदो पर जॉब कर चुके है तो वो किस तरह टाटा स्टील पर दबाओ बनाएंगे किसी भी काम के लिए जो जनता से जुड़ा हुआ हो।

शिव शंकर सिंह मेरे लिए आदरणीय है एक प्रत्याशी के तोर पर उनका सम्मना करता हूँ, लेकिन आज जिस तरह से शिव शंकर जी के पास मेरे मुद्दा को चुराने के सिवा कोई दूसरा मुद्दा नही बचा है, ये दर्शाता है की कही ना कही वो मुद्दा विहीन कार्य कर रहे थे।

सौरभ विष्णु ने कहा इस बार पूर्वी विधानसभा की जनता ने परिवारवाद , धोखेबाज़ , झूठे , मक्कर , भगोड़ा , पलटू लोगो से तंग आगयी है, इसलिए वो अब एक नये सोच , दूरदर्शी एवं जनते के सेवक को चुनने का मन बना चुकी है। इस बार पूर्वी विधानसभा सिर्फ परिवर्तन के लिए वोट करने जा रही है।

निर्मल नगर होम पाइप के लोगो ने जिस तरह सौरभ विष्णु को अपना जन समर्थन दिया है वो कही ना कही ये दर्शाता है की एक नये सूर्य का उदय हो चुका है। निर्मल नगर मे दीपक मिश्रा, आशीष मिश्रा, विवेक जायसवाल, अरविन्द राय, विनय शुक्ला , सुनील पाण्डेय , अमर चौधरी , जय पाण्डेय , निखिल मिश्रा , दीपेश मिश्रा , गुलसन कुमार आदि कई पार्टी छोड़कर आये लोगो ने सौरभ विष्णु जी का हाथ थमा और जी जान से इस चुनाव मे उनका समर्थन का वादा किया ।

Exit mobile version