Site icon

आसनसोल में डीपीसी गतका ग्रुप को मिला सम्मान

IMG 20231029 WA0048
IMG 20231029 WA0049

जमशेदपुर : आसनसोल के ग्यारहवें सिख एजुकेशन एंड एक्सेलेंस अवार्ड समारोह में हैरतअंगेज करतब दिखने और कार्यक्रम की शान बढाने के लिए धर्म प्रचार कमिटी (डीपीसी), जमशेदपुर की गतका टीम को सम्मानित किया गया।
रविवार को गुरु रामदास जी के 498वें जन्म दिहाड़े पर सिख वेलफेयर सोसाइटी, आसनसोल द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित ग्यारहवें सिख एजुकेशन एंड एक्सेलेंस अवार्ड समारोह में जमशेदपुर की गतका टीम ने हैरतअंगेज युद्ध करतब दिखाकर समां बांध दिया। जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में गतका (सिख मार्शल आर्ट) की टीम के हर सदस्य ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। (जारी…)

आयोजन समिति ने गतका टीम के हर एक सदस्य जसवंत सिंह जस्सू, हरप्रीत कौर, तरणप्रीत कौर, सिमरप्रीत कौर, इश्लीन कौर, गगनदीप सिंह, मनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, करणवीर सिंह, जसविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, अनमोल सिंह, जशन सिंह और लवप्रीत सिंह को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Exit mobile version