जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच, बारीडीह बस्ती के सक्रिय सनातनी धर्मालंबियों द्वारा छठ महापर्व के उपलक्ष्य में निःशुल्क सूप,फल आदि का वितरण किया गया। बारीडीह बस्ती, बजरंग चौक स्थित जगदम्बा मेडिकल के सामने ब्रह्मर्षि विकास मंच के राजेश चौधरी, राजेश कुमार उर्फ़ पिंटू सिंह की अगुवाई में यह पुण्यदायक आयोजन विगत 08 वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक जो ब्रह्मर्षि विकास मंच से जुडें हैं सक्रिय रूप से उपस्थित हुए।
ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा किया गया निःशुल्क सूप एवं फल का वितरण
