
जमशेदपुर : बुधवार को सोनारी के अटल चौक पर भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह के समर्थकों एवं सहयोहियों ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से लोगो से बैठक कर विधान सभा चुनाव पर चर्चा कर रहे है। सभी ने ठाना है की इस बार कर्मठ, शिक्षित और योग्य उम्मीदवार को मजबूती से जिताना है, जो युवाओं के कल्याण के लिए काम करे।