Site icon

धनबाद : बर्थडे पार्टी मना देर से घर पहुंचा पति, तो पत्नी ने लगा ली फांसी, दोनों ने भागकर की थी शादी

n53971964216952834686259090cbee6adecdb345f3ffc6bdd646a1cc16c193eceaf8b32bc65e6b7ecbcc1d

Dhanbad News:धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र की टाटा सिजुआ न्यू कॉलोनी रूसी विहार में विवाहिता सरिता देवी (20) ने अपने दुपट्टे से पंखा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में पति आदित्य का कहना है कि वह दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन मनाने मोदीडीह श्याम बाजार गया हुआ था, जहां से उसे लौटने में काफी देर हो गयी. (जारी…)

जब घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. आवाज लगाने के बावजूद जब पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद खिड़की तोड़कर अंदर झांका तो देखा कि सरिता दुपट्टे से झूल रही थी.

दो साल पहले घर से भाग कर दोनों ने की थी शादी

परिजनों के सहयोग से घर का दरवाजा तोडकर उसे टाटा भेलाटांड हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जोगता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतका टाटा सिजुआ एक नंबर काॅलोनी निवासी राम रतन राम की पुत्री थी. आदित्य नोनिया से घर से भाग कर वर्ष 2021 में प्रेम-विवाह किया था.

पुलिस कर रह है छानबीन

इधर, पिता रामरतन राम ने पुलिस को शिकायत देकर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. उसमें दामाद आदित्य नोनिया, ससुर कृष्णा नोनिया तथा सास सीमा देवी पर आरोप लगाया है. कहा है कि हत्या कर उसे फांसी में झुलाया गया है, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. कहा कि उसकी बेटी पहले ही हत्या की आशंका जता चुकी थी. जोगता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

Exit mobile version