Site icon

टावर कंपनियों से सीएसआर के तहत लगाये गए मोबाइल टॉवर का उपायुक्त ने मांगा ब्यौरा

जमशेदपुर : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित हुई। जिले में 432 गांव शैडो एरिया में हैं जिनमें नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए बीएसएनएल को नोडल बनाया गया है। पहले चरण में बीएसएनएल को 135 स्थान तथा दूसरे चरण में 20 स्थानों पर टावर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है, 5 और स्थानों पर जमीन उपलब्ध कराना प्रक्रियाधीन है जिसे जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

उपायुक्त ने बीएसएनएल के प्रतिनिध से अबतक के कार्यप्रगति की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द शैडो एरिया में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पर बल दिया । 2015 के पहले से जिला में 427 मोबाइल टॉवर अधिष्ठापित हैं जिसके आलोक में संबंधित कंपनी से जमीन का पेपर उपलब्ध कराने का निर्देश गया । जीओ, एटीसी, एयरटेल के प्रतिनिधि के बैठक में शामिल नहीं होने पर शो कॉज का निर्देश दिया गया । वहीं इस बैठक में इंडस कंपनी को एक मोबाइल टावर लगाने का समिति ने अप्रूवल दिया । बैठक में उपायुक्त ने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी उनके ग्रिवांन्सेज के संबंध में जानकारी ली । इसी प्रकार अनुमति के लिए पेंडिंग आवेदनों के संबंध में समीक्षा की गई । टावर कंपनियों से सीएसआर के तहत लगाये गए मोबाइल टॉवर का भी ब्यौरा मांगा गया है।

Exit mobile version