धनबाद : पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सेल चासनाला के बी टाइप गेट के समक्ष अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार कांड्रा निवासी संदीप सुमन राय (30 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हुआ। आनन-फानन में उन्हें चासनाला सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के सिर पर वाहन के आगे का चक्का चढ़ गया था। सुमन बोकारो के तेलगड़िया वेदांता कंपनी में सहायक प्रबंधक थे। वे मासस (मार्क्सवादी समाजवादी समिति) नेता स्व झगड़ू राय के पोते थे। पाथरडीह पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी।
घटना से आक्रोशित लोगों और परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। भारी वाहन की तेज रफ्तार, सड़कों पर गड्ढे और स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के विरोध में भड़के लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। कांड्रा के समीप एक ट्रक को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। तीन और वाहनों में तोड़फोड़ की। सूचना पाकर गौशाला ओपी सहित विभिन्न थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। सामान लदा ट्रक धू-धू कर जल गया, लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने बचाव कार्य नहीं हो सका। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस सीएचसी में डटी हुई थी।
रोड पर तड़पते रहे संदीप वीडियो बनाते रहे लोग
हादसे में मारे गए संदीप सुमन राय बोकारो के तेलगड़िया वेदांता कंपनी में सहायक प्रबंधक थे। वह कार्य समाप्त कर शुक्रवार की शाम अपनी अपाची बाइक से कांड्रा अपने घर लौट रहे थे। तभी चासनाला बी टाइप ऑफिसर कॉलोनी गेट समक्ष झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग अपने वाहनों को रोक वीडियो और फोटो लेते रहे, परंतु घायल संदीप को छटपटाते देखकर भी अस्पताल नहीं ले गए।
संदीप करीब 20 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे। मौके पर स्थानीय पत्रकार व पाथरडीह पुलिस पहुंची तो घायल को उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। अगर समय पर संदीप को अस्पताल लाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद समय पर 108 एंबुलेस भी नहीं मिली। निजी वाहन से संदीप को अस्पताल लाया गया। अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो इलाज संभव था। लोग 108 डायल करते रहे। मौत होने के बाद 108 एंबुलेंस पहुंची। (जारी…)
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने भारी बारिश के बीच चासनाला मोड़ व कांड्रा में सड़क जाम कर दी। आरोप लगाया कि सड़कों पर भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार प्रशासन को कहा गया परंतु वाहनों की रफ्तार पर रोक नहीं लगाया जा सकी। लोगों ने कहा कि वाहनों कि तेज गति पर रोक नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सूचना पाकर पाथरडीह, सुदामडीह, जोड़ापोखर, सिंदरी, गौशाला ओपी, भौरा ओपी सहित विभिन्न थानों की पुलिस सहित अतिरिक्त बल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
एक साल पूर्व हुआ था विवाह
संदीप की मौत के बाद मां साधन राय और पत्नी शिवली राय का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था।

