
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लाल भट्टा के पास स्वर्णरेखा नदी से रविवार सुबह एक शव पाया गया. शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हाउस से शीत गृह में रखवा दिया है. पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह स्थानीय लोग नदी किनारे गए थे. तभी उनकी नजर शव पर पड़. शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया. मृतक ने काले रंग की टीशर्ट और काले रंग का हाफ पैंट पहना हुआ है. मृतक की उम्र 35-40 वर्ष बताई जा रही है.