Site icon

तिरुपति मन्दिर प्रसादम् में पशु चर्बी के इस्तेमाल की पुष्टि दुर्भाग्यपूर्ण, धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई करे सरकार : चिंटू सिंह

Screenshot 2024 0921 004700
IMG 20240921 WA0002

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीते कल पूर्व की राज्य सरकार पर लोगों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ और तिरुपति मन्दिर के प्रसादम् में पशु चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। देर शाम इसको लेकर लैब रिपोर्ट भी सामने आ गई जिसमें संबंधित आरोपों के पुष्टि के दावे किये गये। इस प्रकरण पर जमशेदपुर के हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने इस मामले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि मन्दिर के प्रसाद में पशु चर्बी के मिलावट से करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर आघात हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए। संलिप्त लोगों पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज की जानी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इससे सबक लेकर सभी प्रमुख मन्दिर प्रबंधनों को अपने प्रसादम् की गुणवत्ता की जानकारी हेतु लैब जाँच करानी चाहिए। संभव है कि अंजाने में कुछ मिलावटी घी के प्रयोग से लोगों की आस्था प्रभावित हो रही है। वहीं सनातन उत्सव समिति ने केंद्र सरकार से मांग किया कि एक सख्त कानून लाकर ऐसे प्रकरण पर रोक हेतु अविलंब पहल होनी चाहिए, वहीं मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटाने के लिए जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाये ।

Exit mobile version