Site icon

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

Screenshot 2024 0915 133532
n630990518172638745539590c2c9f2653ff4ea1713c6a9d5b589c1629dc1bfc2a22f72456c1631f8276118

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची एयरपोर्ट से वर्चुअली छह ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखायी. वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए.झारखंड में पीएम का यही एक मात्र सरकारी कार्यक्रम था. रेलवे अफसरों से इस कार्यक्रम के लिए सीएम को आमंत्रित किया था.

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर की जनसभा विशुद्ध रूप से भाजपा का अपना कार्यक्रम है, इसलिए सीएम हेमंत सोरेन जमशेदपुर भी नहीं गये. बता दें कि जमशेदपुर में भारी बारिश और लो विजिबिलिटी की वजह से रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे रांची एयरपोर्ट से ही वर्चुअली छह ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखायी. इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.

Exit mobile version