Site icon

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं बिरसा युवा मंच, वॉक अलिंग यूथ के युवाओं के द्वारा कदमा रामनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

Screenshot 2023 1001 141732
IMG 20231001 WA0006

जमशेदपुर : पूजनीय गांधी जी के 105 वीं जयंती के अवसर पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाह्न पर बिरसा युवा मंच एवं वॉकिंग अलोंग यूथ के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कदमा रामनगर में भाजपा नेता सह अध्यक्ष बिरसा युवा मंच राजीव रंजन सिंह(सेवानिवृत आई.पी.एस) के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला कर गांधी जी को स्वच्छंजलि दिया गया। (जारी…)

श्री सिंह ने कहा की स्वच्छता के लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा,अपने दिनचर्या एवं अपनी आदत में स्वच्छता को शामिल करना होगा, स्वच्छता के लिए प्रतिदिन 30 मिनट भी अगर श्रमदान किया जाए,घर के बाद घर के साथ साथ गली, मोहल्ले,शहर एवं देश को स्वच्छ रखा जा सकता है। (जारी…)

मौके पर अमित खंडेलवाल,बलविंदर सिंह कलसी,शैलेश कुमार,रमाकांत सिंह,घनश्याम गोशवामी,सरयू राम,नितेश राय,सुखदेव सिंह,राहुल भट्टाचार्य,पंकज लाल,दीपक अग्रवाल,चेतन गर्ग,अशोक सिंह मुंडा,अजय अग्रवाल,राजीव सहदेव,काशीनाथ सिंह एवं अन्य युवा शामिल थे।

Exit mobile version