Site icon

मानगो में 145 जगहों पर चलाया गया सफाई अभियान

n5429860301696151141973696994581ebe39bc5f1e428731df40b2d2965bc144d0d54d10d05ceb3cb19ebb
IMG 20231001 WA0000

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम की ओर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहर के 145 जगहों पर सामूहिक स्वच्छता श्रमदान के तहत सफाई अभियान चलाया गया।मोहल्ले में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (जारी…)

सामूहिक स्वच्छता श्रमदान में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, सहायक नगर आयुक्त अकीब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निर्मल प्रसाद सहित अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे। यह अभियान बालीगुमा, कुंवरबस्ती, उलीडीह, दाईंगुट्टू, डिमना बस्ती, शंकोसाई, कालिकानगर, हिलव्यू कॉलोनी, पारडीह सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाया गया।

Exit mobile version