सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित भादो फ्यूल स्टेशन के मालिक ने तेल कम देने का आरोप लगाते हुए चालक जितेंद्र कुमार को नंगा कर पीट दिया। घटना के बाद जितेंद्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
जितेंद्र ने बताया कि वह शनिवार को टैंकर लेकर चौका के भादो फ्यूल स्टेशन गया था, उसके साथ फ्यूल स्टेशन का एक स्टाफ भी था। फ्यूल स्टेशन में टैंकर से तेल देने के बाद स्टेशन का मालिक नारायण पहुंचा और टैंकर से 389 लीटर कम तेल दिया गया है इस बात का आरोप लगाते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और जेब से एटीएम कार्ड निकालकर मारपीट करते हुए एटीएम का पिन कोड लेकर 21 हजार रूपये निकाल लिए। वह किसी तरह जान बचाकर पास के गांव पहुंचा, जहां पंप के कुछ स्टाफ पहुंचे और चोर कहते हुए उसे फिर से पम्प ले गए। वहाँ उन्होंने नंगा कर फिर से उसकी पिटाई की।