Site icon

बच्चों के चहेते शक्तिमान आज पहुँचेंगे शहर, नैतिकता का पढ़ाएंगे पाठ

n5665765381702965600705b09470b860dc1cebd093bc7c2ee48ac545b35a8ffbace8f45a04001abb37d8e1

जमशेदपुर : टेलीविजन पर बच्चों के सबसे चहेते फेम शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शेन इंटरनेशनल स्कूल के कांड्रा कैंपस में आयोजित क्वांटम 2023 में शामिल होंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों को जहां वे नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे, वहीं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे. शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. (जारी…)

स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अविनाश सिंह राजा ने कहा कि मुकेश खन्ना अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के बीच साझा कर उनमें नैतिक ज्ञान का बीजारोपण करने का प्रयास करेंगे. बच्चे की साइकोलॉजी यह होती है कि वे देख कर सबसे अधिक सीखते हैं. यही कारण है कि समय-समय पर इस प्रकार के पर्सनालिटी को बुलाया जाता है, ताकि बच्चों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा जगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Exit mobile version