Site icon

कल होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, राज्यपाल ने दिया निमंत्रण

n579227864170675493456962de0935c96e459bc78da400d6445cd48ee6bcf9ec6fd9bbb7bdea48d0bd0aef

राँची : झारखंड में सरकार बनाने के लिए राजभवन ने झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को आमंत्रित किया है. सोरेन कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा. बता दें कि चंपई सोरेन ने आज राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया था.

झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल की तरफ से मुख्यमंत्री नियुक्त करने में देरी को लेकर चिंताओं के बीच, गठबंधन ने अपने विधायकों को दो प्राइवेट विमानों से दूसरी जगह ले जाने के भी प्रयास किए. गठबंधन के कुछ विधायकों के अनुसार, उन्हें दो निजी विमानों से हैदराबाद ले जाने की योजना थी. हालांकि, विधायकों को हैदराबाद ले जाने की योजना रद्द करनी पड़ी, क्योंकि विमान हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उड़ान नहीं भर सके.

Exit mobile version