Site icon

घाटशिला में मनाया गया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जन्मदिन, विधायक रामदास सोरेन ने काटा केक

6601f1d14006dcc8488f45f52afde6104122f2dc558d3008abb7cd7cae5a4c29.0

घाटशिला स्थित निर्मल होटल परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 48वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने हेमंत सोरेन की तस्वीर रखकर उनके समक्ष केक काटा, जिसे झामुमो के उपस्थित नेता-कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन एवं झामुमो के अन्य कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना की। (जारी…)

मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झारखंड श्रमिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष काजल डॉन, झामुमो नेता अपा हेंब्रम, झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली, झामुमो संगठन सचिव संदीप परीडा, गणेश टुडू, विकास मजुमदार, निमाई कालिंदी, सतीश शीट, काला सरकार, प्रताप दास, सिप्पू शर्मा, बबलू हुसैन आदि मौजूद थे।

Exit mobile version