Site icon

सांप को नोट खिलाकर दोगुना करने के नाम पर ठगी

सांप दिखाकर और उसे नोट खिलाकर दोगुना करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक शिकायत सिदगोड़ा पुलिस से की गई है। ठगी का शिकार बोकारो का एक युवक हुआ है। उससे ही पता चला कि यह गिरोह साधुओं के वेश में है और लोगों को निशाना बना रहा है।

दो बड़े और एक छोटा साधु का ग्रुप बारीडीह मर्सी अस्पताल क्षेत्र में घूम रहा है, जिसके हाथों में सांप था। बुधवार सुबह 9 बजे बोकारो का युवा, जो 67 दिनों से झारखंड की पैदल यात्रा पर निकला है। वह साधुओं से मिला तो उससे बड़े नोट की मांग कर कहा कि मैं केवल टीका लगाकर वापस कर दूंगा। परंतु ज्योंहि 200 रुपये दिया, साधु ने सांप को खिला दिया और वापस नहीं दिया। ऐसे ठगी की जानकारी थोड़ी देर बाद जब रेलवे मेंस यूनियन के नेता जवाहर शर्मा को मिली तो उसे खोजकर फोटो लेने लगे। तब वह मुंह छिपाकर भागकर रोड की दूसरी ओर टेम्पो में छिप गया। इनलोगों द्वारा तीन अन्य लोगों को अपना शिकार बनाया गया है। एहतियातन इसकी सूचना सिदगोड़ा पुलिस से की गई है।

Exit mobile version