Site icon

जमशेदपुर महानगर मे बजरंगदल टोली मे बदलाव चंदन दास बने बजरंगदल महानगर संयोजक

IMG 20241017 WA0009
IMG 20241017 WA0010

जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल झारखंड प्रांत की बैठक खूंटी के राजस्थान भवन में प्रारंभ हुई। बैठक का प्रारंभ मंचासिन अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक के उद्घाटन सत्र को विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री सह पटना क्षेत्र पालक माननीय अम्बरीष सिंह जी ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी घटना के प्रतिक्रिया में नहीं बना है, बल्कि हम हिन्दू जीवन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठ एवं विश्व कल्याणार्थ अजेय हिन्दू शक्ति खड़ा करने के लिए अनवरत, अहरनीश, निस्वार्थ भाव से सिंधु नदी से हिन्द महासागर के इस विशाल भू भाग को अपनी माता मानकर उनकी सेवा व उसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए कार्य करने वालों की देशभर के हिन्दू युवाओं की फौज खड़ी करना चाहते हैं और इस कार्य में हमें नित सफलता मिल रही है।
इसी क्रम मे जमशेदपुर के बजरंगदल टोली मे भी बदलाव की घोषणा की गई, चंदन दास जी को बजरंगदल जमशेदपुर महानगर के पद पर और मुन्ना दूबे जी को विभाग बजरंगदल सह संयोजक का पद दिया गया।

Exit mobile version