Site icon

सीजीपीसी मिली नवनियुक्त ओड़िसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से

IMG 20231022 WA0001

जमशेदपुर : प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सेण्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ओड़िसा के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल माननीय रघुवर दास से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। आवासीय कार्यालय में झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्वी जमशेदपुर के पूर्व विधायक रघुवर दास को संवैधानिक पद मिलने पर सीजीपीसी ने हर्ष जताते हुए पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर ओड़िसा का महामहिम राज्यपाल रघुवर दास का अभिनंदन किया। (जारी…)

भगवान सिंह ने कहा इस्पात नगरी से किसी व्यक्ति को इतना बड़ा संवैधानिक पद मिलना पूरे शहर ही नहीं सारे राज्य के लिए गर्व की बात है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह सोहल, कुलदीप सिंह बूगे, चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, सुरेन्द्र सिंह छिन्दे, सुरजीत सिंह खुशीपुर एवं जसपाल सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।

Exit mobile version