Site icon

सीसीएल कर्मी ने पेड़ से फाँसी लगाकर की आत्महत्या

85a2091d5d7fb8a976f721e2230d4c0149996864fcc6a4f2110d9307fae293a2.0

कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के बहेराटांड़ जाने वाले रास्ते के पास एक बरगद के पेड़ में फांसी लगाकर सीसीएल कर्मी ने आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही कुजू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, न्यू मंगरदाहा निवासी मुकेश गंझू (32 वर्ष) पिता बलकु गंझू सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। सोमवार को अपने घर से ड्यूटी की बात कह कर निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने फंदे के सहारे पेड़ से लटके युवक का शव को देखा। तब इसकी जानकारी धीरे-धीरे परिजनों को मिली। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।

Exit mobile version