
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में आबुवा आवास योजना के तहत सर्वे के बाद बनाए गए अनुसूचित जाति के लाभुको की सूची में से छेड़छाड़ कर नाम हटाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूची क्रमानुसार 3 से लाभुक सीमा कारूवा पति शांतनु कारूवा का नाम हटा दिया गया एवं क्रम संख्या 5 से पूजा मुखी पति टिंकू मुखी का नाम भी हटा कर क्रम संख्या 20 में कर दिया गया है, जबकि पूजा मुखी आवास विहिन लाभुक है, और दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार का भरण – पोषण करती है और वर्तमान में पुराने पुलिस चौकी के क्षतिग्रस्त घर में रह कर जीवन यापन कर रही है। (जारी…)
शिकायतों द्वारा पीड़ितों ने बताया कि सूची में एक ही परिवार के दो लाभुकों का नाम है और कहीं एक परिवार के चार लाभुक का नाम है, जैसे पूर्णिमा मुखी पिता जगदीश मुखी, सुदर्शन मुखी पिता जगदीश मुखी और पिता रेलवे पेंशनर भी है।