Site icon

टीआरएफ कंपनी में हुआ बोनस समझौता, कर्मचारियों को मिलेगा 18 प्रतिशत बोनस

n54372210216963429003844a0342dd032d8725207921c1ee9e7e0e5ed4f5f874835221fb7c14ed9a1c0aa7

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टीआरएफ कंपनी में मंगलवार को बोनस समझौता हो गया.टीआरएफ कंपनी में 18% बोनस कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 1,18,257 एवं न्यूनतम 34,309 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. कर्मचारियों को बोनस की राशी बुधवार को उनके एकाउंट में भेज दी जाएगी. (जारी…)

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि टीआरएफ कंपनी में लगभग 12 वर्षों के बाद इतना अच्छा बोनस समझौता हुआ है. कंपनी लगभग 10-12 वर्षों से घाटे में चल रही थी, किन्तु इस वर्ष कंपनी ने लाभ अर्जित किया है. यह बोनस समझौता कर्मचारियों की अपेक्षा अनुसार बेहतर है. उन्होंने इस समझौते के लिए कंपनी प्रबंध निदेशक ऊमेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया. (जारी…)

महामंत्री एमएच हीरा मानेक ने प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक के कुशल नेतृत्व में कंपनी परिसर व टीआरएफ कॉलोनी सहित सभी जगहों पर बेहतर कार्य रही है जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. (जारी…)

बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, आनंद चांद, अभिजीत सिंह, वीके सिंह, चेतन सिंह राठौर, मनोरंजन चक्र, एमएच उसमानी और आरती अग्रवाल तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, एमएच. हीरामानेक, संजय कुमार, बलभद्र पूर्ति, अंजनी कुमार, नवीन कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, बेबी कुमारी, राजेश शेरपा, जेएस मुंडा और पदमजीत ने हस्ताक्षर किए.

Exit mobile version